साढ़े 8 किलो सोने के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचे गोल्डन मैन , श्रद्धालुओं ने लीं सेल्फियां
देशभर में गोल्डन मैन के नाम से मशहूर सन्नी नानाराम वाकचौरे मंगलवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने वहा पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर में उनकी भक्ति और भारी भरकम सोने की सज्जा ने आम श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना दिया। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली और उनसे मुलाकात भी की।
बता दे की मूल रूप से पुणे के रहने वाले सन्नी वाकचौरे अपनी पहचान भारी मात्रा में सोने के आभूषण पहनने वाले शख्स के रूप में रखते हैं। मंगलवार शाम को जब वे उज्जैन पहुंचे, तो उन्होंने गले और हाथों में कुल साढ़े आठ किलो सोना पहने हुए थे। उनका काफिला निजी सुरक्षाकर्मियों से घिरा हुआ था।
सन्नी सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे और जल द्वार से प्रवेश कर बाबा महाकाल की चौखट पर माथा टेका।
बता दे की गोल्डन मैन वे टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हालांकि, उनका मानना है कि सच्ची पहचान सेवा, श्रद्धा और आस्था से बनती है।