MP कांग्रेस विधायक के पोते के अपहरण में पुलिस को 21 घंटे में मिली सफलता, रिश्तेदार ने रची साजिश
एमपी के रायसेन जिले की सिलवानी सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का लापता हुआ 2 साल का पोता पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने 21 घंटे की सर्चिंग के बाद दिव्यम को छिंदवाड़ा ज़िले के तामिया से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस मामले में परिवार के ही सदस्य आरोपी निकले। विधायक का भांजा अनु उर्फ अरविंद पटेल और उसके साथी राहुल पटेल और उमेश गौर को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक कि अपहरण पैसों के लालच में किया गया। आरोपियों ने बच्चे की रिहाई के बदले 1.5 किलो सोना जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने गांव में पूछताछ और CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की और उसके मोबाइल लोकेशन के जरिये बच्चे तक पहुंच गई।
गुरुवार देर रात करीब 3 बजे जब पुलिस बच्चे को लेकर विधायक के घर पहुंची, तो ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ बच्चे का स्वागत किया गया। मां दिव्या पटेल ने बेटे को देख फूट-फूटकर रोते हुए कहा, पूरी रात बेटे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करती रही।
विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा, खुशी है कि बच्चा सुरक्षित मिल गया, लेकिन यह जानकर दुख हुआ कि आरोपी मेरा ही भांजा निकला।
बता दे कांग्रेस विधायक का दो साल का पोता गुरुवार सुबह से लापता हो गया था। कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का पोता दिव्यम पटेल, उनके चचेरे भाई योगेंद्र पटेल का बेटा है। उसे आखिरी बार पलोहा गांव स्थित घर में सुबह 11 बजे देखा गया था।