एमपी के 36 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, इन शहरों में गिर सकता है पानी !
मध्यप्रदेश में नौतपा के दौरान भी बारिश और तेज आंधी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 36 जिलों में अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट जैसे जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ऊपर इस समय एक टर्फ लाइन गुजर रही है और दो चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम असामान्य बना हुआ है। गुरुवार को छतरपुर, सतना, सागर, मऊगंज, गुना सहित 10 से अधिक जिलों में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई। छतरपुर में खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा रद्द करना पड़ा। हेलीपैड में पानी भर गया और सभा स्थल का टेंट उखड़ गया।
इस बार नौतपा में आमतौर पर होने वाली भीषण गर्मी के बजाय लगातार बारिश हो रही है। 25 से 29 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। तापमान में भी गिरावट आई है। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 41.6°C, भोपाल में 39.5°C और इंदौर में 36.3°C दर्ज किया गया। पिछले साल इस समय कई जिलों में पारा 47°C तक पहुंच चुका था, जबकि इस बार अधिकतम तापमान 41.6°C से ऊपर नहीं गया।
मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 2 जून तक बनी रह सकती है। मई में लगातार 29 दिनों तक कहीं न कहीं बारिश हुई है। कुछ जिलों में ओले भी गिर चुके हैं।