पति से तंग आकर 22 साल की मुस्लिम लड़की ने धर्म बदलकर अपनाया हिन्दू धर्म | UP गाज़ियाबाद
एक 22 साल मुस्लिम लड़की ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से तंग आकर ऐसा फैसला लिया की सब हैरत में पढ़ गए। अपने पति और ससुराल वालो से परेशान होकर उसने अपना बजूद ही बदल लिया। जी हां गाजियाबाद की निदा खान की कहानी सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे। आज निदा मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू यानि सनातन धर्म अपना चुकी है। पंडित और मंत्रोच्चारण से उन्हें नयी पहचान मिली है वो अब वेदिका सिसोदिया नाम से जानी जाएगी।
दरसअल निदा जो अब वेदिका सिसोदिया बन गयी है उनकी कहानी धोखे और दर्द से भरी है। बहुत छोटी उम्र में निदा की शादी एक ऐसे व्यक्ति से करा दी गयी जो उससे उम्र में काफी बड़ा था। इतना ही नहीं उससे ये सच्चाई भी छिपाई गयी की वो पहले से शादीशुदा था। जब ये सच्चाई सामने आई और निदा ने सवाल उठाए, तो उसे बदले में मिला शारीरिक और मानसिक तंग किया जाने लगा। लेकिन एक दिन निदा के सब्र का बांध टूट गया और वो अपने पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर न सिर्फ उन्हें छोड़ने का फैसला लिया बल्कि मुस्लिम धर्म छोड़ने का भी।
निदा ने हिंदू रक्षा दल से संपर्क किया और खुद आगे आकर सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जताई। संगठन ने उसे बेटी की तरह अपनाया और वैदिक रीति-रिवाजों से उसका संस्कार करवाया।
धार्मिक अनुष्ठान के दौरान वह भावुक हो गई। उसकी आंखों में आंसू थे—पर इस बार वे आंसू दुःख के नहीं, आत्मिक शांति और सम्मान की अनुभूति के थे।वेदिका ने कहा, "यहां बहन-बेटियों को इज्ज़त मिलती है। सनातन धर्म ने मुझे वो आत्मिक सुकून दिया है, जिसकी तलाश में मैं भटक रही थी।"