ग्रेजुएट लड़की ने 8वीं फैल बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, इस LOVE STORY में अब आया नया मोड़
कहते है प्यार अंधा होता है और जब प्यार हद से ज्यादा तो वो सारी सीमाएं भी पार कर देता है। एक ऐसी ही लव स्टोरी जिसने ना मजहब देखा, दर्जा देखा ना और ना ही हैसियत उसने हर दीवार तोड़ दी! ये कहानी एक प्रेमी जोड़े की है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ग्रेजुएट गर्लफ्रेंड और 8वीं फेल बॉयफ्रेंड ने समाज की तमाम बंदिशों को किनारे रखकर न सिर्फ शादी रचाई, बल्कि साबित किया की वाकई प्यार अँधा होता है।
दरअसल ये अनोखी लव स्टोरी बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आई है। यहां की रहने वाली ग्रेजुएट लड़की मंतशा प्रवीण ने अपने 8वीं फ़ैल प्रेमी नीरज कुमार से शादी कर ली। खास बात यह रही कि मंतशा ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए हिंदू रीति-रिवाज अपनाए और सनातन धर्म में शादी की। दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही वायरल हो रही है मंतशा की एक गुहार -
मंतशा और नीरज पिछले 8 सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। मंतशा जहां पढ़ी-लिखी और अच्छे परिवार से हैं, वहीं नीरज मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं। जब परिवार वालों को इनके रिश्ते का पता चला तो मंतशा की शादी कहीं और तय कर दी गई और उस पर बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। लेकिन एक दिन मंतशा कॉलेज जाने का बहाना बनाकर घर से निकली और लौटकर नहीं आई। इस पर परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया। एक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
इस सब के बाद अब मंतशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने साफ कहा है कि उसका अपहरण नहीं हुआ, वह अपनी मर्जी से नीरज के साथ गई है। उसने यह भी बताया कि परिवार उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करना चाहता था। मंतशा ने अपने प्रेमी पर लगाए सभी आरोपों को गलत बताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है ताकि वह कोर्ट में अपनी बात खुलकर रख सके।
अब देखना होगा इस प्यार को वाकई पहरा मिलता है क्या फिर अभी इन्हे कई सारी कसौटियों पर खरा उतरना होगा