फिल्मी अंदाज़ में शराब तस्करी ट्रक कैप्सूल में छिपाकर ले जाई जा रही थी 84 लाख की शराब !
पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फिल्मी स्टाइल में ट्रक कैप्सूल में छुपाकर तस्करी की जा रही 84 लाख रुपये से ज्यादा की अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के बाद रात के समय हाईवे पर की गई। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में उकावता के सुनेरा थाना क्षेत्र की उकावता चौकी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि सारंगपुर की ओर से एक संदिग्ध ट्रक कैप्सूल अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नेशनल हाईवे पर रात करीब 12:05 बजे नाकाबंदी कर दी। जब संदिग्ध ट्रक हाईवे पर पहुंचा, तो उसे रोककर पूछताछ की गई ड्राइवर ने खुद ही स्वीकार किया कि ट्रक में शराब है, लेकिन उसके पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे।
इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, जिसमें 245 पेटी और 25 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹84 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है। रमेश चंद्र – उकावता चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर हमने ट्रक रोका, पूछताछ की, कागज़ न होने पर जब्ती की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। ट्रक कैप्सूल को भी हिरासत में ले लिया गया है।