दमोह में पत्रकार के मामले में NHRC का दखल – SP को नोटिस, दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा कस्बे में पत्रकार जितेन्द्र गौतम पर हुए हमले के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने दमोह SP को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के अंदर जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
दरसअल पत्रकार जितेन्द्र गौतम ने NHRC को शिकायत दी है कि 24 मई 2025 को वे हटा में एक कार दुर्घटना की रिपोर्टिंग कर रहे थे, तब स्थानीय विधायक के बेटे और करीब 50 अन्य लोगों ने उन पर हमला किया। हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन वगेरा छीन लिया। जब गौतम हटा थाना शिकायत दर्ज कराने गए, तो उनके दूसरे फोन को भी छीनने की कोशिश हुई, जबकि थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।
NHRC ने 28 मई 2025 को इस मामले को रजिस्टर करते हुए इसे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन माना। आयोग ने दमोह SP को नोटिस भेजकर दो हफ्ते में विस्तृत जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
अब सबकी निगाहे दमोह पुलिस की जांच और NHRC को प्रस्तुत रिपोर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हैं।