Sagar- अन्धविश्वास की कीमत 11 साल की मासूम ने ऐसे चुकाई, अब हर कोई रो रहा
सागर जिले के रहली से झकझोर कर रख देने वाले घटना सामने आई है,जहां अंधविश्वास की कीमत एक 11 वर्षीय मासूम वैशाली अहिरवार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना हिनौती गांव की है. जहां बीती रात लगभग 1 बजे वैशाली घर में मटके से पानी पीने गई, तभी अंधेरे में मटके के पास छिपे सांप ने उसे डस लिया। जैसे ही परिजनों को पता चला, वे घबराए लेकिन बच्ची को अस्पताल ले जाने की बजाय लगभग 15 किलोमीटर दूर अचलपुर गांव के एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए।
तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर परिजनों को आश्वासन दिया कि बच्ची ठीक हो जाएगी और अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन जब वैशाली को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
दुखद बात यह रही कि बच्ची की मौत के बाद भी परिजनों का अंधविश्वास नहीं टूटा। वे उसे लेकर करीब 10 किलोमीटर दूर बादीपुरा गांव के एक और तांत्रिक के पास ले गए, जहां उसे दोबारा जीवित करने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने समझाइश दी तब जाकर परिजन वापस रहली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।पुलिस को सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।