Sagar- किराना दुकान के अंदर से आ रही थी अजीब आवाजें, देखते ही उल्टे पाँव भागा
सागर की नई गल्ला मंडी के पास एक किराना दुकान में नागिन निकलने से खलबली मच गई. दुकानदार तत्काल ही दुकान छोड़कर बाहर भाग गए, जब दूसरे लोगों ने ये सुना तो वहां पर भीड़ जमा हो गई, एहितियात के तौर पर सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी। बबलू पवार बिना देर किए मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया और कुछ देर की मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ लिया। बबलू पवार ने बताया यह ढाई फीट लंबी कोबरा प्रजाति की नागिन है जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक नई गल्ला मंडी के पास अंगद ठाकुर की बालाजी किराने के नाम से दुकान है।शनिवार दोपहर उन्हें अपनी दुकान से फुफकारने की आवाज आई उन्होंने उठकर देखा तो सांप दिखा तो वह उठकर दुकान से बाहर आ गए। सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी बबलु पवार ने मौके पर पहुंचकर नागिन को पकड़ा
बबलू पवार ने बताया कि इस समय गर्मी और उमस हो रही है जिससे यह जहरीले जीव जंतु ठंडक वाली स्थान पर आ जाते हैं उन्होंने बताया कि यह कोबरा प्रजाति की नागिन है जो काफी जहरीली होती है इसके काटने से मौत हो जाती है उन्होंने अपने घरों दुकानों के आसपास साफ सफाई रखने की शहर वासियों से अपील की है।