पुलिस चौकी की कंडम गाड़ी वायरल! आरोपी पकड़ने निकली पुलिस को सड़क पर धक्का लगाते देखा गया
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के बांदकपुर में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो पुलिस महकमे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो में बांदकपुर चौकी के पुलिसकर्मी अपनी ही चौकी की गाड़ी को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि जब पुलिस की हालत ये है तो जनता को आपातकाल में कैसे मदद मिल पाएगी? दमोह जिले की बांदकपुर पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी अपनी ही चौकी के वाहन को धक्का मारते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही चौकी का वाहन खराब हो गया। मजबूरी में पुलिसकर्मी खुद ही गाड़ी को धक्का देते दिखे।
राहगीरों द्वारा बनाए गए इस वीडियो के वायरल होते ही, पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल ये है कि जब खुद पुलिस को अपनी गाड़ी पर भरोसा नहीं, तो आपातकालीन स्थिति में आमजन को कैसे समय पर मदद मिल पाएगी? हमने देखा कि पुलिस वाले खुद गाड़ी को धक्का मार रहे थे, बड़ी शर्मिंदगी वाली बात है।