छतरपुर के लाल की बहादुरी को सलाम: ऑपरेशन सिंदूर में निभाई अहम भूमिका, हुआ भव्य स्वागत
छतरपुर जिले का नाम एक बार फिर गर्व से ऊंचा हुआ है। भारतीय सेना के वीर सिपाही रतन सिंह यादव ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाकर देश और जिले का नाम रोशन किया। जैसे ही वे पहली बार इस अभियान के बाद अपने गृह जिले लौटे, पूरे छतरपुर ने उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया।
मूलतः चंदला तहसील निवासी रतन सिंह यादव जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंचे, वहां पहले से मौजूद लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद पूरे छतरपुर शहर में उनके सम्मान में एक विशाल रैली निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ वीर सपूत का अभिनंदन किया गया।शाम होते-होते जब वे अपने गांव चंदला पहुंचे, तो नगरवासियों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर फूलों से लाद दिया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से माहौल देशभक्ति से भर दिया।
इस अवसर पर सैनिक रतन सिंह यादव ने भावुक होकर कहा हर जवान का सपना होता है कि वह देश के लिए लड़ सके। मुझे गर्व है कि मैं ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बना। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।
रतन सिंह की यह बहादुरी और सम्मानित वापसी सिर्फ छतरपुर ही नहीं, पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।