होटल में नागपुर का युवक सज्जाद युवती संग रुका, रजिस्टर में नाम नहीं, युवक और होटल संचालक पर FIR
एक होटल में नागपुर के युवक और युवती के ठहरने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। हिंदुवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने होटल पहुंचकर युवक पर गंभीर आरोप लगाए और थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने मामले में युवक और होटल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एमपी के उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में शनिवार को नागपुर निवासी मुस्लिम युवक सज्जाद एक युवती के साथ ठहरा था। मामला उस समय विवाद का रूप ले गया जब हिंदुवादी संगठनों को इस संबंध में जानकारी मिली और उन्होंने होटल पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। जब होटल का रजिस्टर चेक किया गया, तो उसमें केवल युवक सज्जाद के नाम की एंट्री मिली, जबकि युवती के नाम का कोई ज़िक्र नहीं था।
इतना ही नहीं, होटल द्वारा स्थानीय पुलिस को ठहरने की जानकारी भी नहीं दी गई थी, जो नियमों के विरुद्ध है। इसके बाद हिंदुवादी कार्यकर्ता युवक और युवती को महाकाल थाना लेकर पहुंचे। पुलिस पर कार्रवाई में देरी के आरोप लगाते हुए, संगठन ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद युवक सज्जाद और होटल संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की है। हिंदू संगठन के पदाधिकारी इस तरह की गतिविधियां उज्जैन जैसे धार्मिक शहर की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। हमने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रथम दृष्टया नियम उल्लंघन सामने आया है, संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।