चार बेटों की मां प्रेमी संग फरार, बहुओं के गहने भी ले गई साथ
एक 4 बहुओ की सास अपने 30 साल के प्रेमी साथ भाग गयी। इतना ही नहीं वो अपने साथ चारों बहुओं के गहने भी लेकर चम्पत हो गयी। मामला यूपी के ललितपुर का है। महिला के पति ने पुलिस में जब सुनवाई नहीं हुई तो यूपी के सीएम को पत्र लिखकर ढूंढने की मांग की है जबकि प्रेमी की पत्नी ने भी पुलिस ने पति को ढूंढने की गुहार लगा रही है।
दरसअल एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के फरार हो गयी है। महिला के चार शादीशुदा बेटे हैं। आरोप है कि सास अपने बहुओं के कीमती जेवर भी चुराकर साथ ले गई। ये मामला जखौरा थाना क्षेत्र का है। एक गांव के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया उनकी पत्नी का एक युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध था और करीब 20 दिन पहले वह उसी के साथ घर छोड़कर चली गई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने घटना की शिकायत जखौरा थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आखिरकार, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है और पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब महिला के प्रेमी की पत्नी ने भी सामने आकर बयान दिया। उसका कहना है कि पति की वजह से उसका घर उजड़ गया और पूरे समाज में उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। उसने भी पुलिस से अपील की है कि उसके पति को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।
फिलहाल यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग महिला की उम्र, उसके बेटों और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। साथ ही, पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी भी जाहिर की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि वे महिला और उसके प्रेमी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है