9 साल पुरानी जब्त अवैध बीयर पर चला बुलडोजर, 34(2) के तहत मामला दर्ज, ट्रक की जल्द होगी नीलामी
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में मक्सी थाना पुलिस ने 9 साल पहले जब्त की गई बड़ी मात्रा में अवैध बीयर को आखिरकार नष्ट कर दिया है। कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से बीयर को पूरी तरह खत्म कर दिया। मक्सी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 9 वर्ष पूर्व एक ट्रक से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 1400 पेटी हावर्ड कंपनी की बीयर जब्त की थी। मामले में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। अब इस जब्त बीयर को कलेक्टर के आदेश पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया।
यह कार्रवाई मक्सी के हाट बाजार स्थित टिंचिंग ग्राउंड में की गई, जहाँ पूरी बीयर को बुलडोजर से रौंदकर नष्ट किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में मक्सी पुलिस, राजस्व विभाग, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, आबकारी अधिकारी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम अवैध शराब के विरुद्ध अभियान की दिशा में एक कड़ा संदेश है. त्रिलोक चंद पंवार, एसडीओपी शाजापुर ने बताया कि "ये कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ हमारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। 9 साल पुराने मामले में जब्त बीयर को विधिवत तरीके से नष्ट किया गया है। ट्रक की नीलामी की प्रक्रिया भी जल्द ही की जाएगी।"