सागर- भीषण गर्मी में गड़पहरा धाम में बंदरों को खिलाया फल, समाजसेवियों का अनोखा सेवा कार्य
जहाँ एक ओर भीषण गर्मी इंसानों के लिए चुनौती बन रही है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के सागर जिले में कुछ युवाओं ने पशु-पक्षियों के लिए मिसाल पेश की है। समाजसेवी रविंद्र ठाकुर और उनकी टीम ने गड़पहरा धाम पहुंचकर बंदरों के लिए फल वितरण कर मानवता की मिसाल कायम की। सागर में तापमान दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है और गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि बेजुबान जानवरों और पक्षियों पर भी साफ नजर आता है। ऐसे में शहर के युवा समाजसेवी रविंद्र ठाकुर और उनकी टीम ने रविवार 1 जून को गड़पहरा के प्राचीन स्थल पर पहुंचकर बंदरों को फल खिलाकर पुण्य का कार्य किया।
टीम द्वारा बंदरों के लिए तरबूज, केले और अन्य मौसमी फल लाए गए, ताकि गर्मी के इस मौसम में उन्हें राहत मिल सके। इस सेवा कार्य में रिशंक नामदेव, हरीश राजा, गौरव सोनी, नमन भोला, भयु और ऋतिक जैसे युवा साथी शामिल हुए।
गड़पहरा धाम जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर इन युवाओं की यह पहल सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला कदम भी है। समाजसेवी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि हमारी कोशिश है कि गर्मियों में बेजुबान जानवर भूख और प्यास से न मरें, और हर युवा को ऐसे कामों में हिस्सा लेना चाहिए।