यात्री बस में सफर कर रहे थे मंत्री, कंडक्टर मांगने लगा टिकट के पैसे, चेहरा देखते ही उड़े होश
केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक अपनी सदगी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. वो कभी जूते पॉलिश की दुकान पर, तो कभी साइकिल का पंचर बनाते, तो कभी थैला लेकर सब्जी खरीदने हुए दिखाई देते हैं. एक बार फिर केंद्रीय मंत्री सुर्खियों में हैं. वजह है उनका सवारी बस से यात्रा करना.
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक अपने संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ से निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर तक की 56 किमी की यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस से किया. इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं से रूबरू हुए. जब वो पृथ्वीपुर में उतरे, तो उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर आभार व्यक्त किया.
वीरेंद्र खटीक के मुताबिक, बस कंडक्टर ने उन्हें पहचान लिया और किराया लेने से मना कर दिया, तो उन्होंने कंडक्टर से कहा कि यह बस उसकी नहीं है. इसलिए वह उनका किराया ले. उन्होंने बस कंडक्टर को अपना किराया भी दिया. वहीं अब केंद्रीय मंत्री के सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक बाइक पर बैठकर शहर में घूमने निकल गए थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की थी.