Sagar- लेफ्टिनेंट कर्नल के गायब होने से मची खलबली, दो दिन से सेना के साथ पुलिस तलाश में जुटी
सागर के महार रेजीमेंट में पदस्थ एक लेफ्टिनेंट कर्नल दो दिन पहले अचानक से गायब हो गए, इसके बाद से उनका पता लगाने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी के गायब होने के बाद दिन भर तो सेना ने अपने स्तर पर ही उनकी तलाश की, लेकिन जब शाम तक कुछ पता नहीं चला तो एमआरसी स्टाफ ने कैंट थाना पहुंचकर इस संबंध में सूचना दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए अधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।
कैंट थाना पुलिस के अनुसार सोमवार 2 जून को एमआरसी (महार रेजीमेंट सेंटर) के स्टाफ ने आकर सूचना दी थी, जिसमें बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम सुबह 6.30 बजे अचानक लापता हो गए हैं। सोमवार की सुबह लेफ्टीनेंट कर्नल पीटी कर रहे थे, इसके बाद उनको किसी ने नहीं देखा। थाना पहुंचे एमआरसी के स्टाफ ने बताया कि अधिकारी निगम को जब आखिरी बार देखा तब वह पीटी ड्रेस में थे।
जानकारी के अनुसार गायब हुए लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम मूलत: जबलपुर के निवासी हैं। उनके गायब होने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस के साथ सेना पुलिस हर स्तर पर अधिकारी का पता लगाने में जुटी हुई है। यहां कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि आर्मी अधिकारी का पता लगाने के लिए सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया है, इसके साथ तकनीकी मदद भी ले रहे है। आसपास के मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं, लेकिन अब तक कुछ जानकारी नहीं लग सकी है।