बहुचर्चित डॉ. अजय लाल का हिंदू संगठन ने फूंका पुतला, विदेश में भारत की छवि खराब करने का मामला
दमोह में हिंदू संगठनों ने मिशन अस्पताल के संचालक डॉ. अजय लाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। आरोप है कि डॉ. लाल ने विदेश में शेफर्ड संस्था के मंच से भारत को बदनाम करते हुए उसे चीन, ईरान और पाकिस्तान जैसे देशों की श्रेणी में रखा और कहा कि भारत में अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं।
सर्व हिंदू समाज के जिला संयोजक नित्या प्यासी ने बताया कि डॉ. लाल पर मानव तस्करी का मामला दर्ज है और उन पर 2000 रुपये का इनाम घोषित है। बावजूद इसके, उन्हें 15 अगस्त पर प्रशासन ने सम्मानित किया और करोड़ों की जमीन सहित कई लाभ दिए।
मिशन अस्पताल की कैथ लैब को शासन ने पूर्व में अनियमितताओं के चलते बंद किया था, फिर भी अस्पताल से जुड़ी गतिविधियां जारी हैं। मामला न्यायालय में लंबित है, लेकिन इस बीच एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें डॉ. लाल दमोह एसपी से अपने अच्छे संबंधों का दावा करते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो न केवल प्रशासनिक निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे प्रभावशाली लोग कानून को अपने लाभ के लिए मोड़ने की क्षमता रखते हैं।
हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दमोह एसपी की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) की जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या डॉ. लाल को वाकई में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है।