Sagar में अल्फांसो से गुलजार हुई मंडी, 40 रूपये किलों में दशहरी, बादामी से तोतापरी तक
मानसून आने से पहले फलों के राजा आम की आमद हो गई है. आम की दीवानगी हर किसी के सिर चढ़कर बोलती है. हालांकि, लोगों को अपने स्वाद के अनुसार अलग-अलग प्रजातियां पसंद आती हैं. सागर की फल मंडी में इस समय आम की खूब आवक हो रही है. आम के शौकीन दूर-दूर से अच्छे और ताजे फल खरीदने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
सागर में बादाम और दशहरी पसंदीदा आमों में हैं. इस किस्म के आम हर दुकानदार के पास आसानी से मिल जाती हैं. सागर में इस समय बादाम, दशहरी, फजली, तोतापरी, चौसा और हनुमान भोग आम आ रहे हैं. इनमें से कुछ 100 किलोमीटर से तो कुछ 400 किलोमीटर दूर से लाए जा रहे हैं. बादाम आम के तो रोजाना दो ट्रक बाहर से मंगवाए जा रहे हैं, जो लोकल से आ रहा है वह अलग है.
फल बेचने वाले शैलेंद्र कुमार बताते हैं कि अभी आम फल आने की शुरुआत हुई है. जैसे-जैसे बरसात का मौसम आएगा, आम की आवक और बढ़ जाएगी. डिमांड भी बढ़ जाएगी, जिससे दाम कम हो जाएंगे. अभी 40 से लेकर 60 रुपये तक फुटकर भाव में आम मिल रहे हैं. इसमें सबसे सस्ता 40 रुपये वाला फजली आम इस सीजन में पहली बार हनुमान भोग नाम की किस्म आई है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट है. इसमें एक आम का वजन 700-800 ग्राम तक है. यह उत्तर प्रदेश की वैरायटी है,