शिलॉन्ग में इंदौर के कपल केस में पति का रहस्यमयी मर्डर, पत्नी की तलाश जारी
मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि पति राजा रघुवंशी की हत्या धारदार हथियार से की गई है। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या पेड़ काटने वाले हत्यार से हत्या हुई और हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है।
राजा और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय घूमने आए थे, तभी दोनों अचानक लापता हो गए थे। राजा का शव 11 दिन बाद एक गहरी खाई से मिला, जबकि सोनम की अभी भी तलाश जारी है। एनडीआरएफ टीम उनकी खोज में लगी है।
राजा के परिवार ने शव इंदौर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फ्लाइट टिकट न मिलने के कारण अभी शव नहीं लाया जा सका, उम्मीद है जल्द ही अंतिम संस्कार होगा।
मृतक के भाई विपिन रघुवंशी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह हत्या सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि साजिश है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है। साथ ही राजा का पर्स, मोबाइल और अन्य जरूरी सामान अभी तक नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक, दंपती 23 मई को नोंग्रियाट गांव के होटल से निकले थे और उनकी आखिरी लोकेशन मावक्मा गांव की मिली थी। जहां राजा का शव मिला, वह मावक्मा से करीब 20-25 किलोमीटर दूर है।
फिलहाल, सोनम की खोज जारी है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।