इस पुलिस इंस्पेक्टर को सलाम, 70 किस्म के 10 हजार पौधे लगाकर ग्राउंड हरा भरा किया | sagar tv news |
टीकमगढ़ शहर के पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस के जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने पुलिस कॉलोनी की सीवेज लाइन के पानी से सिंचाई कर 18 माह में पुलिस लाइन परिसर में 10 हजार से अधिक पेड़ लगाकर पुलिस लाइन को हरा भरा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखा कार्य कर रहे है। कैलाश पटेल अपनी ड्यूटी के बाद सुबह-शाम लाइन में लगे पेड़ों की देख रेख और कटाई छटाई कर ते है , कैलाश पटेल द्वारा पुलिस लाईन पानी कम होने के चलते पेडो की सिचाई के लिऐ सीबेज का बेस्ट पानी से 10 हजार पेड़ों की सिंचाई कर टीकमगढ़ जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुये है।
कैलाश पटेल द्वारा बानकि ,उद्यान की एवं फलदार के साथ फूलो के पेडो की लगभग 70 प्रजातियो को लगया हुआ है। कैलाश पटेल की यह पहल देखते हुऐ शहर के और लोग उनके सहयोग के लिऐ निकल कर आगे आ रहे है और उनके साथ मिलकर सहयोग कर रहे है ।
बी/ ओ - वही कैलाश पटेल द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर एक साथ 10000 पेड लगाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने भी पुलिस लाइन में आकर वृक्षारोपण किया जिसमें पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडली ए एस पी सीताराम सहित स्टाफ के लोग शामिल रहे। पेड़ लगाने के कार्य में जिले के अन्य लोग के साथ पुलिस अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं,