होटल की लिफ्ट 25 फीट नीचे गिरी, 5 लोगों पहुंच गए अस्पताल, होटल स्टाफ फरार | sagar tv news |
एमपी के ग्वालियर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल इन में अचानक लिफ्ट 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई, जिससे लिफ्ट में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, हंस एग्रो कंपनी के डीलरों का एक सेमिनार होटल में चल रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। लिफ्ट गिरने से सभी पांचों डीलर बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनमें से चार के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है और सभी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर्स ने घायलों के पैरों में प्लास्टर चढ़ाया है। घटना के बाद होटल प्रबंधन के सभी जिम्मेदार कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इससे होटल की लापरवाही और सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल उठने लगे हैं। यह पूरी घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लिफ्ट में तकनीकी खराबी थी या मेंटेनेंस में लापरवाही हुई – यह जांच का विषय है। घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है और होटलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता और गहराने लगी है।