शिलांग में लापता है इंदौर की सोनम रघुवंशी के परिवार ने घर के बाहर उल्टी टांगी तस्वीर, | Indore News
शिलांग में इंदौर की सोनम रघुवंशी अब भी लापता है। जहाँ पति राजा रघुवंशी की हत्या की हो चुकी है वही सोनम के अपहरण की आशंका के बीच परिवारवालों को बेटी की मिलने की उम्मीद है। इसी उम्मीद में उन्होंने घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर टांगी दी है। सोनम के परिवार ने उसकी सलामती की दुआ करते हुए एक भावनात्मक पहल की है — उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर घर के मुख्य दरवाज़े पर उल्टी लटका दी है। परिवार का मानना है कि यह एक पारंपरिक प्रतीक है, जिससे लापता व्यक्ति सुरक्षित और जल्दी घर लौटता है।
मीडिया से बातचीत में सोनम के पिता ने सरकार और प्रशासन से अपील की कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।
हालांकि, सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उसकी लापता स्थिति ने सिर्फ उसके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे इंदौर शहर को चिंता में डाल दिया है। बेटी की तलाश में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी लगातार शिलांग पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।
बता दे - इंदौर के गोविंद नगर निवासी सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को कैट रोड के राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों और परिजनों की सहमति से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद नवविवाहित जोड़ा शिलांग हनीमून के लिए रवाना हुआ, लेकिन यह सुखद यात्रा कुछ ही समय में भयावह रहस्य में तब्दील हो गई।
हनीमून पर जाने के बाद सोनम और राजा का अपने परिवार से संपर्क अचानक टूट गया। कई दिन गुजर जाने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने चिंता जताते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। खोजबीन शुरू हुई और कुछ दिन पहले शिलांग की एक गहरी घाटी से राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई है।
शिलांग पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। अब पूरे इंदौर की निगाहें शिलांग पर टिकी हैं — हर कोई बस एक ही दुआ कर रहा है: सोनम सकुशल वापस लौट आए।