सागर-सड़क हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, पिता-पुत्र के शव रखकर किया प्रदर्शन
सागर जिले के राहतगढ़ थाना अंतर्गत चंद्रापुर गांव में सड़क दुर्घटना में हुई जान के बाद आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक पिता-पुत्र के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने राहतगढ़-खुरई मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों की मांग थी कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी रोजगार प्रदान किया जाए।
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बीते दिन राहतगढ़-विदिशा मार्ग पर हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई थी। मृतकों में चंद्रापुर गांव के निवासी राम गोपाल कुशवाहा और उनके पुत्र हेमंत कुशवाहा शामिल थे। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मृतक के परिजन ने कहा कि हम चाहते हैं कि ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई हो, और सरकार हमें नौकरी व मुआवजा दे। हमारे परिवार की हालत बेहद खराब है।
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹40,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि शासन-प्रशासन से और अधिक राहत राशि दिलाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। हीरा सिंह राजपूत ने बोले दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और पीड़ित परिवारों को हरसंभव आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। हम परिजनों के साथ हैं, मंत्री जी की ओर से ₹40,000 की तात्कालिक सहायता दी जा रही है, और शासन से अधिक राशि की अनुशंसा भी की जाएगी।