Sagar -रहली नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी की दबंगई CCTV वायरल, बुलेट से खड़ी बाइकों को मारी टक्कर, अब सफाई
मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष देवराज सोनी का दबंगयाई से भरा एक CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा नेता देवराज सोनी रॉयल इनफील्ड बुलेट से रास्ते में खड़ी आम लोगों की बाइकों को टक्कर मार कर गिराते हुए नजर आ रहे हैं, वही वीडियो वायरल होने के बाद देवराज सोनी ने अपने फेसबुक पेज पर लाइफ आकर सफाई दी है। नपा अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वायरल वीडियो पूरा नहीं है। यदि वीडियो पूरा होता तो उसमें स्थिति समझ आती।
2 जून को शादी समारोह में महिला को हार्ट अटैक की सूचना मिली, बाहर निकला तो रास्ता बंद मिला। मंदिर कार्यक्रम के कारण गाड़ियां दरवाजे पर खड़ी थीं। आवाज लगाने पर भी किसी ने नहीं सुना। मामला पहले भी उठाया था। गाड़ियां हटीं और मामला सुलझ गया। वीडियो राजनीति से वायरल हुआ।
बता दें कि देवराज सोनी पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और उनके पुत्र अभिषेक भार्गव के करीबी नेताओं में से एक हैं नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी का मकान रहली के देवलिया मंदिर के सामने स्थित है और यहां सार्वजनिक रास्ता है जिस पर से लोग निकलते हैं और अपने वाहन भी खड़े कर देते हैं,