Sagar-आगजनी में अनाज, सोने-चांदी के जेवर जले, मंत्री ने भेजी 50 हजार की सहायता | sagar tv news |
सागर में जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सागौनी पुरैना में किसान के घर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। गहनों और अनाज भी जल गया। घटना सामने आने पर शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत पहुंचे। वे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने आगजनी की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की।
घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को नुकसानी का पंचनामा जल्द तैयार कर पीड़ित परिवार को शासन स्तर से मिलने वाली हरसंभव मदद दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही परिवार को मंत्री राजपूत की तरफ से तत्काल व्यवस्था के रूप में 50 हजार रुपए की नकद सहायता राशि सौंपी।
जिला पंचायत हीरासिंह राजपूत ने बताया कि सागौनी पुरैना में कुलदीप और प्रदीप राजपूत के घर में आग लगी। घटना में दोनों भाइयों का गृहस्थी का सामान पूरी तरह जल गया। घर में रखे गहने, अनाज समेत अन्य सामान आग में राख हो गया। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्हें शासन स्तर से मिलने वाली मदद जल्द दिलाई जाएगी।