इंदौर कपल मिसिंग केस:राजा-सोनम का शिलांग में होटल के बाहर का CCTV मिला
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलांग से एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो 22 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों एक मोपेड से होटल पहुंचते नजर आ रहे हैं। यही मोपेड बाद में लावारिस हालत में मिली थी। इससे पहले सामने आए फुटेज में सोनम ने जो लाल और नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी, वही जैकेट बाद में जंगल में मिली थी, जिस पर खून के निशान पाए गए थे। नए वीडियो में राजा और सोनम होटल के बाहर करीब 4 मिनट 53 सेकंड तक दिखाई दिए। वे जैकेट उतारकर मोपेड की डिक्की में रखते हैं, फिर होटल के अंदर जाते हैं और स्टाफ से बातचीत करते हैं। इसके बाद सामान रखकर वे फिर बाहर निकल जाते हैं। पुलिस इस फुटेज को एक अहम सुराग मान रही है।
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और 20 मई को वे हनीमून के लिए रवाना हुए थे। वे इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन किए और 23 मई को शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार से बातचीत होती रही लेकिन बाद में संपर्क टूट गया। 2 जून को शिलांग पुलिस को सर्चिंग के दौरान राजा का शव एक खाई में मिला, लेकिन सोनम का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है और उसकी तलाश जारी है। राजा के परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है, जो आयुक्त कार्यालय में जमा किया गया है।