11 साल से लिव-इन में रहने के बाद जनपद सीईओ अफसर ने शादी से किया इनकार, मामला दर्ज ! Neemach News
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने 11 साल लिव-इन में रहने के बाद जब शादी से इनकार कर दिया, तो उनकी लिव-इन पार्टनर ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
जी हाँ, यह मामला नीमच जिले का है। यहाँ जावद जनपद में पदस्थ सी.ई.ओ. आकाश धारवे के खिलाफ गंधवानी थाने में मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर 11 साल तक उसके साथ संबंध बनाए और जब शादी की बात आई, तो इनकार कर दिया।
दरअसल, आकाश और पीड़िता के बीच प्रेम-प्रसंग 2013 में शुरू हुआ था। 2019 में आकाश के जनपद सी.ई.ओ. बनने के बाद भी उनका लिव-इन रिलेशनशिप जारी रहा। 2022 में जब आकाश की पोस्टिंग नीमच में हुई, तो पीड़िता भी उसके साथ रहने लगी। दिसंबर 2024 में आकाश ने शादी से इनकार कर दिया।
इस मामले में गांव की पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत के फैसले के बाद आकाश पीड़िता को अपने गांव के घर ले गया, लेकिन उसके परिजनों ने युवती को वापस भेज दिया। पीड़िता की शिकायत पर गंधवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।