छिंदवाड़ा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, ओडिशा से लाई गई महिला को बेचा , 5 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोडी चौकी अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओडिशा और मध्य प्रदेश के कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला को एक लाख रुपये में बेच दिया था।
पुलिस के मुताबिक, ओडिशा के रहने वाले एक युवक ने 5 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मां 26 मार्च को देवगढ़ स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए गई थीं। अस्पताल के बाहर कंदर्प नायक और नंदिनी नायक नामक दो लोगों ने उन्हें अधिक मजदूरी का लालच देकर नरसिंहपुर ले जाया। वहां राकेश शुक्ला ने पीड़िता को एक लाख रुपये में सिंगोडी के गुरैया गांव छिदामी मालवीय और नीरज मालवीय को बेच दिया।
पीड़िता 2 जून को किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहीं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिंगोडी पुलिस के हवाले किया गया। हिंदी भाषा की जानकारी न होने के कारण उन्हें वन स्टॉप सेंटर में रखा गया, जहां से उनके परिजनों को सूचना दी गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओडिशा के रहने वाले कुन्नू उर्फ कंदर्प नायक, नंदिनी नायक, नरसिंहपुर के रहने वाले राकेश शुक्ला, और अमरवाड़ा के गुरैया छिदामी मालवीय और नीरज मालवीय को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।