MP में कोरोना मरीज की मौत, प्रग्नेंट महिला डिलीवरी के दौरान हालत बिगड़ी, प्रदेश में दूसरा मामला
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत की खबर सामने आई है। यह मामला खरगोन जिले की 45 साल की महिला का है, जो इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती थी। महिला 9 महीने की गर्भवती थी और डिलीवरी के दौरान उसे सांस लेने में परेशानी हुई, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार को डिलीवरी के दौरान महिला की अचानक हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने उसे इंट्यूबेशन पर रखा, लेकिन लगातार बिगड़ती स्थिति के चलते उसकी जान नहीं बच सकी। बाद में जब उसकी RT-PCR रिपोर्ट आई, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। हालांकि, इंदौर जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला की मौत का कारण कोरोना नहीं, बल्कि ऑपरेशन के दौरान पैदा हुए हालात थे। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 53 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 32 मामले सक्रिय हैं। इससे पहले अप्रैल में इंदौर में ही कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई थी, जिसमें बुजुर्ग महिला की पहले से गंभीर बीमारी होने के चलते जान गई थी।