हवा में उड़ी कार, पेड़ से टकराकर कुएं में गिरी, तीन युवक गंभीर घायल | Damoh Accident News
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक चौंका देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक बुलेरो कार फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ी, पेड़ से टकराई और फिर एक बड़े कुएं में जा गिरी। हादसा दमोह के रनेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, ये बुलेरो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। शनिवार को कार तेज रफ्तार में थी और बड़े तालाब के पास अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार हवा में उछलकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर पास ही बने एक पुराने कुएं में जा समाई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया। कुएं में गिरी कार में तीन युवक सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान हिनमतपटी गांव के निवासियों के रूप में हुई है। पहले उन्हें नजदीकी हटा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
फिलहाल रनेह थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना माना जा रहा है।