इंदौर कपल केस: एक आरोपी सागर से पकड़ा गया आरोपी आनंद को मेघालय पुलिस ने सागर पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर के मामले लापता सोनम को बरामद किया गया है इस लव ट्रायंगल वाले मामले में मेघालय पुलिस ने एक आनंद नाम के आरोपी सागर जिले से मेरा साथ में लिया गया है बता दें कि मेघालय पुलिस के अधिकारी आरोपी आनंद की लोकेशन उसके पैतृक गांव में मिली थी, ये भानगढ़ थाना के मिर्जापुर का रहने वाला है और खिमलासा थाना क्षेत्र के बसारी में से पकड़ा गया है, यही से सागर और मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है इसके बाद इसे मेघालय पुलिस अपने साथ ले गई है सागर पुलिस की मदद से इस आरोपी को पकड़ा गया है बीना एसडीओपी नितेश पटेल मैं जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम को मेघालय पुलिस यहां पहुंची थी इसके बाद चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को बसारी गांव से पकड़ा है
इंदौर राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे जहां से दोनों लापता हो गए थी 11 दिन बाद राजा की डेड बॉडी बरामद की गई थी इसके बाद पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज किया था पिछले 16 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबा से बरामद किया गया अब तक चार आरोपी इस मामले में पकड़े गए हैं
सोनम का अपनी कंपनी के कर्मचारी राज कुशवाहा से अफेयर था दोनों ने मिलकर मर्डर की साजिश रची थी