कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, दो घंटे बाद भी नहीं पाया गया काबू, भारी नुकसान की आशंका
बुरहानपुर शहर के लोधीपुरा क्षेत्र स्थित बीटी मिल उद्योग नगर में रविवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि 10 किलोमीटर दूर से उठता धुआं साफ नजर आ रहा था। फैक्ट्री के भीतर कपड़ा बड़ी मात्रा में रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से फैलकर भयानक रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही गणपति नाका थाना पुलिस, नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाया है।
जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम पल्लवी पौराणिक, सीएसपी गौरव पाटिल, नगर निगम के अधिकारी और पुलिस बल ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया है। स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन की प्राथमिकता आग पर काबू पाने और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने की है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। नगर निगम, पुलिस प्रशासन और जिले की सभी फायर फाइटर टीमें आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।