सागर-देर रात डंपर पलटा, क्लीनर की के साथ हो गई बड़ी अनहोनी और फिर ड्राइवर घायल, पुलिस मौके पर पहुंची
जैसीनगर जनपद कार्यालय के सामने रविवार- सोमवार दरमियानी देर रात लगभग 12:30 बजे एक 22 चक्का डंपर अनियंत्रित होकर मोड पर पलट गया। हादसे में क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर घायल है। पास में ही अस्पताल और थाना होने के चलते पुलिस और डॉक्टर तत्काल मौके पर पहुंचे, घायल बुरी तरह केबिन फंसे हुए थे
काफी मशक्कत के बाद दोनों को डंपर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत क्लीनर सुरेश पिता सूबेदार सिंह मृत घोषित कर दिया। वही ड्राइवर अलवर सिंह घायल है। बता दे कि जनपद कार्यालय के सामने दिन में काफी भीड़भाड़ होती है अगर यह हादसा दिन में होता तो बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था
जानकारी के मुताबिक यह डंपर गाडरवारा से राखड लेकर सिलवानी होते हुए सागर की ओर जा रहा था टोल टैक्स बचाने के चक्कर में डंपर जैसीनगर- भापेल रोड से जा रहा था जो जनपद कार्यालय के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया।
गौरतलब है कि उदयपुरा से बड़ी संख्या में रेत से भरें डंपर टोल टैक्स बचाने के चक्कर में जैसीनगर- भापेल मार्ग से सागर निकल रहे हैं इस मार्ग पर पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं, हैवी वाहनों पर रोक को लेकर ग्रामीणों ने कई बार चक्का जाम भी किया, जिसको देखते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत इस मार्ग से हैवी वाहनों पर प्रतिबंध के मौखिक निर्देश स्थानीय प्रशासन को दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी यह डंपर बड़ी संख्या में बेरोकटोक निकल रहे हैं।
वहीं अब स्कूल भी प्रारंभ हो गए हैं इस मार्ग पर लगभग आधा दर्जन से अधिक स्कूल सड़क किनारे पड़ते हुए हैं जिससे तेज रफ्तार चलने वाले हैवी वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग से हैवी वाहनों प्रतिबंध लगाने की मांग की है।