Sonam Raghuwanshi: तो इस वजह से दुनिया के सामने आई सोनम... शिलांग पुलिस ने कर दिया बड़ा खुलासा
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब बुरी तरह घिर चुकी है। नवदंपत्ति के गायब होने के करीब 11 दिनों के बाद राजा की डेड बॉडी मिली थी और इसके भी 6 दिन बाद सोनम सामने आई है। यूपी के गाजीपुर के एक ढाबा पर बदहवास हालत में मिली सोनम को अभी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इस बीच उसकी गिरफ़्तारी पर मेघालय पुलिस का आधिकारिक बयान भी आ गया है। इसी के साथ शिलॉन्ग के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम ने सोनम रघुवंशी के एकाएक सामने आने पर भी बड़ा खुलासा किया है।
सोनम रघुवंशी अभी गाजीपुर पुलिस की हिरासत में है। राजादी पुलिस चौकी के इंचार्ज रवांशु पांडे ने इस बात की पुष्टि की कि उसे लेने मेघालय पुलिस यहां आ रही है। पुलिस अधिकारियों ने काशी ढाबा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सोनम रघुवंशी देर रात यहीं मिली थी।
इस बीच सोनम की गिरफ़्तारी पर मेघालय पुलिस का आधिकारिक बयान भी आया है। शिलॉन्ग के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम ने कहा है कि सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार करने के लिए मेघालय पुलिस का एक दल यूपी गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मेघालय पुलिस की दो टीमें मध्यप्रदेश भेजी गईं। एसपी ने इस बात का भी खुलासा कि सोनम रघुवंशी एकाएक क्यों सामने आई। उनका कहना है कि हत्या आरोपी राज कुशवाह को रात में ही पकड़ लिया गया था। इसके बाद ही वह गाजीपुर में सामने आई।
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम का साफ कहना है कि राज कुशवाह और अन्य आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही सोनम रघुवंशी गाजीपुर में अचानक सामने आ गई। यह तथ्य अपने आप में सारी बातें बयां कर रहा है। यह बड़ा तथ्य है कि इतने दिनों तक वह बाहर नहीं आई … लेकिन कल रात राज कुशवाह और अन्य आरोपियों के पकड़े जाने के बाद वह अचानक सामने आ गई।