शराब दुकान के बाहर कुर्सियां लगाकर बैठी महिलाएं! MP Indore News | sagar tv news |
शराब दुकान के बाहर कुर्सी टेंट लगाकर बैठी ये महिलाएं मध्यप्रदेश के इंदौर की है। जो स्कीम नंबर 71 में खुली शराब दुकान के विरोध में बीते पांच दिनों से लगातार धरने पर बैठी हैं। यहां रहवासियों ने टेंट लगाकर विरोध दर्ज कराया है। महिलाओं का कहना है कि दुकान के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे डर का माहौल है। उन्होंने दुकान के सामने प्लॉट मालिक का पुतला भी लगाकर विरोध जताया।
यह एरिया पूरी तरह से रिहायशी है, जहां मंदिर, स्कूल, सब्ज़ी मंडी, वॉकिंग ट्रैक और मैरिज गार्डन हैं। महिलाओं ने बताया कि पहले भी दो बार विरोध कर शराब दुकान हटवाई गई थी, अब तीसरी बार फिर दुकान खोल दी गई है। बच्चों के स्कूल बस स्टॉप और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां शराब दुकान खोलना अनुचित है।
रहवासी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं, और आबकारी अधिकारी निरीक्षण कर रिपोर्ट देने वाले हैं। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि उन्होंने वॉक पर जाना और बच्चियों को अकेले भेजना बंद कर दिया है।
महिलाएं दिनभर घर के काम छोड़कर विरोध प्रदर्शन में बैठ रही हैं। जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, वे पीछे नहीं हटेंगी।