तीन बच्चों की मां से करा दी शादी:चार दिन बाद दुल्हन ने बताया सच; शादी के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी
मध्यप्रदेश में पैसो के लिए एक युवक की तीन बच्चों की मां से करा दी शादी, मामला निवाड़ी जिले का है यहाँ युवक से 1.20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया। शादी के 4 दिन बाद जब सुहागरात ही तब दूल्हे को सच मालूम चला। पीड़ित बृजेन्द्र अहिरवार के मुताबिक, बिचौलियों ने उसकी शादी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की युवती पूजा से तय की। बांदा के एक गार्डन में शादी हुई। बृजेन्द्र दुल्हन को अपने गांव ले आया। सभी वैवाहिक रस्में पूरी की गईं।
तीन-चार दिन बाद पूजा ने बांदा जाने की जिद की। बृजेन्द्र ने कारण पूछा तो पूजा ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। बृजेन्द्र ने सेंदरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूजा और उससे जुड़े लोगों की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इसी तरह अन्य युवकों के साथ भी धोखाधड़ी की गई है।