SAGAR- युवती के साथ शादी के नाम पर धोखे का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार MP Sagar News
मध्यप्रदेश के खुरई देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से धोखाधड़ी और जबरन शादी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, गांव की एक 18 साल की युवती के साथ पहले एक युवक ने शादी का झांसा देकर धोखा किया और उसे बहला-फुसलाकर मकरोनिया के एक गर्ल्स हॉस्टल में रखा। बाद में, उस युवक और उसके परिवार वालो ने युवती की जबरन शादी किसी दूसरे युवक से करवा दी। युवती का आरोप है कि इस दौरान उसे डराया-धमकाया गया और किसी से संपर्क न करने की हिदायत दी गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती ने अपने परिवार को जानकारी दी और परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि इस पूरे मामले में सहयोग करने वाले दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।