एसपी ने सड़क हादसे में घायल दो युवकों को अपनी गाड़ी में पहुंचाया अस्पताल | Narsinghpur News
MP पुलिस जहाँ इन दिनों अपनी बिगड़ती छवि के कारण चर्चाओं में ऐसे में नरसिंहपुर एसपी ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की, SP मृगाखि डेका शनिवार रात वे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायज़ा लेने गाडरवाड़ा जा रही थीं, तभी पनारी गांव के पास गाडरवाड़ा रोड पर उन्हें सड़क किनारे घायल अवस्था में दो युवक दिखाई दिए।
एसपी डेका ने तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी रुकवाई और बिना देर किए दोनों घायलों को वाहन में बैठाकर करेली के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उन्हें नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को टक्कर मारी थी। घटना की जानकारी मिलते ही करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं और घायलों की जानकारी ली। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।