गामा जीप हरिद्वार से गुना आ रही थी तभी कंटेनरआया सामने और फिर 2 की मौत, आधा दर्जन घायल
एमपी के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सैसई पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार शाम 5 बजे एक गामा जीप एक खड़े कंटेनर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए शिवपुरी जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, गामा जीप हरिद्वार से गुना जिले के रुठियाई गांव जा रही थी, तभी सैसई पेट्रोल पंप के पास खड़े कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने दो लोगों की जान जाने की पुष्टि करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है, और उन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर या अन्य बड़े शहरों में रेफर किया जा सकता है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे, जहां वे अपने परिजनों के इलाज और शवों को देखकर बिलख रहे हैं।