Sagar- 32 साल बाद जैसीनगर पहुंचे सुधा सागर जी महाराज तो स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा
निर्यापक संत 108 सुधा सागर जी महाराज का ससंघ मंगल प्रवेश जैसीनगर में बुधवार सुबह 8 बजे हुआ। जैन समाज सहित जैसीनगर के सभी लोगों ने मुनि श्री। का फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया। महाराज जी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में नगर वासी गेंहूरास चौराहा पर इकट्ठा हुए। जहां से गाजे बाजे के साथ फूल बरसा कर मुनि श्री की भव्य अगवानी की गई।
इसके बाद मुनिश्री ससंघ जंगल चौकी बहरपुरा होते हुए चौक बाजार स्थित जैन समाज के बड़े मंदिर पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने मुनि संघ का भव्य स्वागत कर उनका दर्शन किए। गौरतलब है कि 32 साल पहले मुनि श्री जैसीनगर की धरा पर पधारे थे उसके बाद आज जैसीनगर आए हुए हैं, मुनि संघ ने केसली क्षेत्र से जैसीनगर क्षेत्र में प्रवेश किया।