Sagar-भाड़े के टीचर रखने वाले 5 शिक्षक बर्खास्त, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई से स्कूली में खलबली
सागर जिले में सरकारी स्कूलों में भाड़े पर शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई। ये शिक्षक अपने स्थान पर पैसे देकर दूसरे लोगों से स्कूल में पढ़ाई करा रहे थे।
इस पूरे मामले की शुरुआत एक समाचार पत्र में छपी खबर से हुई, जिसमें स्टाफ के आराम के लिए भाड़े के शिक्षक रखने की जानकारी सामने आई। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने जांच समिति गठित कर तथ्य जुटाए।
जांच में पाया गया कि संबंधित शिक्षक सप्ताह में सिर्फ एक बार स्कूल में उपस्थित रहते थे। बाकी दिन उनके स्थान पर निजी व्यक्तियों को पढ़ाने के लिए रखा गया था। रहली विकासखंड के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक अनिल मिश्रा सप्ताह में केवल एक बार स्कूल आते थे और अपने स्थान पर भगवान दास सकवार को भेजते थे। इसी तरह जैसीनगर के बंजरिया स्कूल की शिक्षक जानकी तिवारी ने गोकल प्रसाद प्रजापति को, खुरई विकासखंड के कजरई स्कूल के शिक्षक अवतार सिंह ठाकुर ने राहुल पंडित को, मालथौन विकासखंड के भेलैया स्कूल में पदस्थ शिक्षक रूपसिंह चढ़ार ने विक्रम सिंह लोधी को और मंझेरा स्कूल में पदस्थ इन्द्र विक्रम सिंह परमार ने ममता अहिरवार को पढ़ाने के लिए रखा था।
शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला। जांच में शासकीय गवाहों और अभिलेखों के आधार पर दोष प्रमाणित पाया गया।
जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई करते हुए इन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया यानि की उनकी नौकरी खत्म हो गई,