रनेह स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स पर बड़ी कहासुनी के आरोप, वीडियो आया सामने देखिये | sagar tv news
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के रनेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स नीलमा यादव पर एक गरीब दंपति से अभद्र व्यवहार और मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित महेंद्र सिंह लोधी, पन्ना जिला निवासी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई और एक वीडियो साक्ष्य के तौर पर सौंपा। महेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया कि 9 जून की शाम उनकी गर्भवती पत्नी, जो 9वें माह में थीं, पेट दर्द की शिकायत लेकर रनेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। उन्होंने स्टाफ नर्स से पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण करने का अनुरोध किया, लेकिन नीलमा यादव ने व्यस्तता का हवाला देकर अगले दिन आने को कहा। जब महेंद्र ने तत्काल मदद की गुहार लगाई, तो स्टाफ नर्स ने गुस्से में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें अस्पताल से बाहर जाने को कहा। महेंद्र ने बताया कि मैंने कहा शिकायत करूंगा और घटना के बाद वह अपनी पत्नी के साथ गांव लौटने के लिए एक बस में सवार हो गए। थोड़ी ही देर बाद, स्टाफ नर्स ने बस चालक को फोन कर बस रुकवाई और महेंद्र से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। यह पूरी घटना बस में मौजूद यात्रियों के सामने हुई।
महेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को घटना का वीडियो सौंपते हुए स्टाफ नर्स और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल यह मामला जांच का है। साथ ही अब दमोह शहर में लगातार हो रहे अपराध गुंडागर्दी इस बात का संकेत है कि दमोह पुलिस इन पर लगाम लगाने में बौना साबित हो रही है। वही इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का कहना है कि मैं अभी छुट्टी पर हूं आकर मामला दिखवाता हूं।
वही हटा सीबीएमओ उमाशंकर पटेल का कहना है कि मुझे इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं है आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है तो मैं संबंधित मामले की जांच करवाता हूं। दमोह जिले के रनेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स नीलमा यादव पर एक गरीब दंपति से अभद्र व्यवहार और मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को घटना का वीडियो सौंपते हुए स्टाफ नर्स और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल यह मामला जांच का है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।