एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने फॉलोअर्स की लालच में हद पार दी उसने निर्जला एकादशी पर सड़क पर खुलेआम शराब बांटी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना राजिस्थान के जयपुर की है। 7 जून को सचिन सिंह उर्फ लप्पू सचिन अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो में शराब से भरे कार्टन को लेकर मानसरोवर थाना क्षेत्र की सड़क पर पहुंचे। इन्होंने राह चलते लोगों, ऑटो चालकों और यात्रियों को रोक रोक कर मुफ्त में शराब बांटी और इसका वीडियो यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। जिसके बाद जब ये वायरल हुआ तो इसे लोगो ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मन। क्यों की जिस दिन ये सब किया गया उस दिन निर्जला एकादशी थी
पुलिस ने वायरल वीडियो पर कार्रवाई की। स्कॉर्पियो के नंबर से आरोपियों की पहचान कर मानसरोवर थाना प्रभारी और साइबर टीम ने मिलकर उन्हें पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाना था। इसके लिए वे माफी मांगते हुए भी नज़र आए। गिरफ्तार किए गए लोगों में सचिन के अलावा प्रदीप कड़वासरा, विकास वर्मा, अभिषेक निर्मल, सुनील कुमार, आदित्य महरिया और अंकित शामिल हैं।
लप्पू सचिन के इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 7 लाख सब्सक्राइबर हैं। उसका नाम पहले भी कई सोशल मीडिया विवादों में सामने आ चुका है।
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.