सोनम बेवफा जैसी ही एक और कहानी आई सामने, शातिर पत्नी ने की खतरनाक साजिश!
सोनम रधुवंशी केस की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि एक चौंकाने वाली कहानी सामने आ गई। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने अवैध प्रेम संबंध को छुपाने के लिए ऐसा जाल बुना जो रोंगटे खड़े कर देता है। कर्नाटक के हसन जिले में 33 साल की चैत्रा पर आरोप है कि उसने अपने पति, बच्चों और ससुराल वालों को खाने में जहर देकर खत्म करने की साजिश रची।वजह थी उसके प्रेमी के बारे परिवार को पता लग जाना।
पहले पुनीत और फिर शिवू नामक युवक से उसके नज़दीकियां बढ़ीं, और जब उसे लगा कि उसका राज खुल सकता है, तो उसने सबको रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।शिवू ने भी इस खतरनाक प्लान में उसका साथ दिया। लेकिन किस्मत से पति गजेंद्र को भनक लग गई और उसने पुलिस को समय रहते सूचना दे दी। फिलहाल महिला पुलिस की हिरासत में है और पूरे गांव में इस वारदात को लेकर दहशत और हैरानी का माहौल है