Sagar-मालथौन में 30 घंटे बिजली गुल, गर्मी से बेहाल लोग !
सागर जिले के मालथौन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। भीषण गर्मी में बिजली की लगातार कटौती ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। बुधवार सुबह 6 बजे से आधे शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही, जिससे लोग पूरी रात बिना बिजली के जागते रहे। 42 डिग्री सेल्सियस के तापमान में लोगों की हालत खराब हो गई है।
बाजार क्षेत्र में एक केबल जलने के कारण सप्लाई ठप हो गई थी, जिसे बदलने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को 30 घंटे लग गए। बार-बार फॉल्ट आने से पूरी रात विद्युत सेवा बाधित रही। लोगों में इस लचर व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुराने और कम क्षमता वाली केबल डाली गई हैं, जो लोड नहीं झेल पा रही। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से समझौता किया गया और भ्रष्टाचार की बात भी सामने आ रही है। वार्ड 4 के निवासी बबलू और उपभोक्ता हीरू सिंह ने बताया कि उनके इलाके में अक्सर केबल जल जाती है, जिससे गर्मी और बारिश के मौसम में भारी परेशानी होती है।
विद्युत कनिष्ठ अभियंता जी जाटव का कहना है कि गर्मी की वजह से लोड बढ़ गया है, जिससे केबल पिघल रही है। बुधवार को खुरई से केबल मंगवाकर बदली गई, लेकिन वह भी फेल हो गई। एक सेक्टर की सप्लाई बार-बार फॉल्ट के कारण बंद हो रही है।
मालथौन क्षेत्र में 102 गांवों के लिए केवल 11 कर्मचारी उपलब्ध हैं, जबकि आवश्यकता 30 कर्मचारियों की है। ऐसे में विभाग की लापरवाही और संसाधनों की कमी, दोनों मिलकर जनता को भारी संकट में डाल रही हैं।