Sagar- बेटियां पैदा हुई तो ससुराल से निकाला, मासूम बच्चियों लेकर दर दर भटक रही माँ
सागर के मोती नगर क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दो बेटियों की मां को उसके पति जेठानी और सास ससुर ने इसलिए लिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसको बेटा नहीं हुआ 9 महीने पहले दूसरी बेटी होने के बाद लगातार उसके लिए मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा कभी पैसों की मांग की जाती है तो कभी मारपीट की जाती है, मोती नगर थाने में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है,
दरअसल संत रविदास वार्ड की छोटा करीला में 6 साल पहले कीर्ति पटेल की महेश पटेल से शादी हुई थी जिनकी दो बेटियां हैं एक-3 साल की और एक नौ महीने की है, जब से दूसरी बेटी हुई है तब से उसके ससुराल वाले लगातार परेशान कर रहे हैं कभी सोने की चेन मांगने लगते हैं तो कभी नगद लाखों रुपए मांगते हैं
कभी मारपीट करते हैं दो दिन पहले भी पति जेठानी सास ससुर ने लात घुसो से मारपीट की और घर से निकाल दिया शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय करती अपने भाइयों के साथ पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई है उसका कहना है कि उसकी दो छोटी-छोटी सी बेटियां हैं वह कहां जाएगी इसलिए ससुराल में ही रहना चाहती है लेकिन उसके पति और ससुराल वाले परेशान ना करें