जिस नंबर को मानते थे विजय रूपाणी शुभ, वही बन गया उनके जीवन का अंत ! जाने कौनसा है वो नंबर ?
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विजय रूपाणी के जीवन में 1206 सिर्फ एक नंबर नहीं था बल्कि उनकी पहचान था जो आखिरकार उनका अंत भी बन गया।
क्या आप जानते हैं कि विजय रूपाणी अपनी पहली कार और स्कूटर का नंबर 1206 था क्यूंकि वे इसे लकी मानते थे। लेकिन संयोग से 12 जून यानी तारीख 12 और महीना छठा, जो कि 1206 कहलाया, उनकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया।
विजय रूपाणी अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India की फ्लाइट में सवार थे, जो टेक-ऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई। इस हादसे में विमान में मौजूद 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें रूपाणी भी शामिल थे।
रूपाणी अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इसी यात्रा को पहले स्थगित किया था और आखिरकार 12 जून को ही रवाना हुए, वही तारीख जो उनके प्रिय नंबर से मेल खाती है।
आज भी उनकी 1206 नंबर की कार और एक स्कूटर उनके घर के बाहर खड़ी हैं। कुछ नंबर सिर्फ पहचान नहीं होते, वो किस्मत लिखते हैं जैसे विजय रूपाणी की कहानी में 1206