ईरान और इजराइल के बीच हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।शुक्रवार को इज़राइली हमले के बाद ईरान में गुस्सा का माहौल है। तेहरान से 150 किलोमीटर दूर कोम शहर की मशहूर जमकारन मस्जिद पर लाल झंडा फहराया गया है, जो बदले का प्रतीक माना जाता है। मस्जिद के बाहर हजारों लोग जमा हैं और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ईरानी संसद के स्पीकर ने बयान दिया कि अब बदला लिया जाएगा और यह बदला किसी भी हथियार या तरीके से हो सकता है। इजराइल के इस हमले के बाद ईरान की सड़कों पर सन्नाटा छा गया है। लोग डरे हुए हैं और सरकार की तरफ से विदेशी मीडिया से बात न करने की हिदायत दी गई है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि अब बातचीत का वक्त खत्म हो गया है और अमेरिका पर भी भरोसा नहीं रहा।
दरसअल इजराइली एयरफोर्स ने ईरान पर बड़ा हमला किया, जिसमें 200 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल हुआ। हमलों का निशाना तेहरान समेत 6 सैन्य ठिकाने थे, जिनमें 4 परमाणु केंद्र भी शामिल हैं। ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में आम लोगों और सैनिकों की मौत हुई है। मरने वालों में ईरानी सेना के 20 टॉप कमांडर और 6 परमाणु वैज्ञानिक भी शामिल हैं।






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.