परिवार कार से कानपुर से गुना जा रहा था और फिर भीषण गर्मी के बीच कार में लगी आग | sagar tv news |
एमपी के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भीषण गर्मी के बीच एक चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि उसमें सवार परिवार सुरक्षित बाहर निकल आया, अन्यथा गंभीर हादसा हो जाता। शाहनबाज खान का परिवार कार से कानपुर से गुना जा रहा था, जब अमोला और सुरवाया के बीच हाइवे पर कार में आग लग गई। कार में आग लगने की वजह भीषण गर्मी के बीच लगातार गाड़ी चलने की वजह से हुई।
कार इतनी गर्म हो गई कि देखते ही देखते वो आग का गोला बन गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने अपनी जान बचाने के लिए जरूरी सामान लेकर सड़क पर आ गए, लेकिन कार में मोबाइल और जरूरी दस्तावेज रह गए। चंद मिनट में ही कार आग का गोला बन गई और लोहे का ढांचा बन गई। इस दौरान हाइवे से गुजर रहे दूसरे वाहन वाले और स्थानीय लोग भी इकठ्ठे हो गए, लेकिन कार को बचाने में असफल रहे।
गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। भीषण गर्मी के बीच कार में आग लगने की घटना एक दर्दनाक हादसा है। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए।